यह गिरोह पुलिस पदाधिकारियों का फेक फेसबुक प्रोफाइल बना कर करता था साइबर ठगी ; राजस्थान व भागलपुर से चार साइबर अपराधी गिरफ्तार ; ऐसे करते थे फर्जी सिम कार्ड की व्यवस्था

यह गिरोह पुलिस पदाधिकारियों का फेक फेसबुक प्रोफाइल बना कर करता था साइबर ठगी ; राजस्थान व भागलपुर से चार साइबर अपराधी गिरफ्तार ; ऐसे करते थे फर्जी सिम कार्ड की व्यवस्था

 

SARAN DESK –   साइबर डीएसपी सह थाना अध्यक्ष चंद्रभूषण के द्वारा पुलिस पदाधिकारियों का फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी राम पुकार सिंह ने बताया कि बीते दिनो सारण एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर आम लोगों से पुराना सामान बेंचने के नाम पर रूपये की धोखाधड़ी की जा रही थी. जिस संबंध में साइबर थाना कांड सं 245/24 अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. तकनीकी अनुसंधान के क्रम प्राप्त आसूचना के आधार पर भागलपुर से हर्ष राज एवं प्रियांशु राज को गिरफ्तार किया गया था.

Add

दोनों अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा यह बताया गया कि ये लोग गांव में घूम-घूम कर सिम कार्ड बेचते थे तथा जिसको सिम कार्ड देते थे उसके उसी आधार तथा पहचान पर दूसरा सिम कार्ड भी घोखाधड़ी से एक्टिवेट कर लेते थे. तत्पश्चात उक्त सीम को राजस्थान में ले जाकर साइबर अपराधियों के हाथों बेच देते थे. उसी सिम कार्ड का प्रयोग राजस्थान अलवर के साइबर अपराधियों द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के फर्जी फेसबुक आइडी बनाने में प्रयोग में लाया गया था. गिरफ्तार अभियुक्त हर्ष राज के निशानदेही पर राजस्थान के जिला अलवर से फर्जी सिम खरिदने तथा एसएसपी सर का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी करने वाले दो अभियुक्त मुन्फेद खान तथा अजहरुद्दीन खान को गिरफ्तार किया गया. जिनके खिलाफ अग्रेतर कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

इन साइबर अपराधियों की हुई है गिरफ्तारी

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में राजस्थान के अलवर जिला अंतर्गत रामगढ़ थाना क्षेत्र के ओडेला गांव निवासी बुद्धि खान का पुत्र मुन्फेद खान उसी थाना क्षेत्र के बड़ी पोखर गांव निवासी मम्मन खान का पुत्र अजहरुद्दिन खान तथा भागलपुर जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया बाजार निवासी जयप्रकाश मंडल का पुत्र हर्ष राज, घोघा थाना क्षेत्र के अठगामा गांव निवासी प्रियांशु राज शामिल हैं.
जिनके पास से कुल 124 पीस सिमकार्ड, चार मोबाइल बरामद किया गया है.

साइबर डीएसपी को मिली बड़ी उपलब्धि

साइबर अपराधियों के इस बड़े गिरोह का भंडाफोड़ में साइबर डीएसपी सह थाना अध्यक्ष की अहम भूमिका रही. छापामारी टीम में साइबर पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष चन्द्रभूषण, पुनि अश्विनी कुमार तिवारी पुअनि अजीत कुमार, सि0/742 आयुष कुमार पासवान, चालक सि० सौरभ कुमार एवं जिला आसूचना इकाई के प्रभारी पुनि धनन्जय कुमार, पुअनि कुमार गौरव सिन्हा, पुअनि विकास कुमार शामिल रहे.

Loading

177
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़