सड़क पर टहल रहे युवक को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली ; पटना रेफर

सड़क पर टहल रहे युवक को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली ; पटना रेफर

SIWAN DESK –   सिवान जिला के महादेवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवान-गोपालगंज बाईपास रोड स्थित झुंनापुर गांव के समीप आज देर शाम अज्ञात अपराधियों ने टहल रहे युवक को गोली मार दी. गोली उसके पेट में लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. जख्मी युवक महादेवा थाना क्षेत्र के बिंदुसार गांव निवासी श्रीराम सिंह का 25 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार बताया गया है. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी रंजन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह बुधवार की देर शाम बाईपास रोड पर टहल रहा था, तभी बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक आए और अचानक उस पर गोली चला दी.

रंजन ने हमलावरों में से एक का हाथ पकड़ने की कोशिश की, लेकिन भीड़ और आने-जाने वाली गाड़ियों के बीच आरोपी फरार हो गए. वहीं सूचना पर महादेवा थाना प्रभारी विनीश विनायक पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी से बयान दर्ज किया. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं इस वारदात से इलाके में भय और दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग इसे आपसी रंजिश से जोड़कर देख रहे हैं. जबकि, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल रंजन की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज पटना में चल रहा है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़