CHHAPRA DESK – छपरा शहर में लोहे के विद्युत पोल में करंट आने से दो बच्चे उसके संपर्क में आकर अचेत हो गए, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वही, बिजली विभाग ने वैसे सभी लोहे के बिजली पोल को प्लास्टिक से कवर करने का काम प्रारंभ कर दिया है. बता दें कि छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के दहियावा फातमी इमामबाड़ा के समीप सड़क पार करने के क्रम में दो बच्चे विद्युत पोल के स्पर्शघात की चपेट मे आने से गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में नगर थाना क्षेत्र के दहियावा वार्ड नंबर 19 का बिहारी राय का पुत्र प्रियांशु कुमार तथा रिविलगंज थाना क्षेत्र के दिलिया रहीमपुर गांव का धर्मेंद्र राय का पुत्र खेसारी लाल बताया जाता है.
इस संदर्भ में सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था उसी बीच पास के पोल में करंट आ गया और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं लोगों ने बताया कि कुछ बच्चे वहां खेल रहे थे अगर समय रहते नहीं बचाया गया रहता तो बड़ी घटना हो सकती थी. परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों बच्चे फिलहाल खतरे से बाहर है.
वहीं शहरी विद्युत एसडीओ धीरज सिन्हा के द्वारा शहर में लगे सभी लोहे के विद्युत पोलों को 5 फीट तक प्लास्टिक से कवर करने का आदेश दिया. जिसके बाद बिजली मिस्त्री देर रात तक शहर के लोहे के बिजली पोलों को प्लास्टिक से कवर करते देखे गए. इस विषय पर विद्युत एसडीओ श्री सिन्हा ने बताया कि दशहरा मेला के दौरान बारिश होने और किसी पोल में अर्थिंग आने की संभावना को देखते हुए लोहे के सभी बिजली पोलों को 5 फीट तक प्लास्टिक से कर किया जा रहा है.