स्मैक / हेरोईन बरामद कर पिता-पुत्र दोनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्मैक / हेरोईन बरामद कर पिता-पुत्र दोनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के सोनपुर थाना पुलिस ने छापेमारी के दौरान स्मैक / हेरोईन बरामद कर पिता-पुत्र दोनों को गिरफ्तार किया है. जिनके द्वारा खरीद बिक्री की जाती थी. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसएससी डॉक्टर आशीष ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, तस्करों एवं कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोनपुर थाना द्वारा गुप्त संकलित गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गयी.

Add

उस दौरान कुल-02 ग्राम स्मैक / हेरोईन बरामद कर 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में सोनपुर थाना कांड सं0-974/25 दर्ज किया गया तथा अग्रेतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त सोनपुर थाना क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव निवासी रामसुरत महतो एवं उनका पुत्र तिलेश्वर कुमार बताये गये है. जिनके पास से 02 ग्राम स्मैक / हेरोईन बरामद किया गया है. छापामारी टीम में सोनपुर थाना अध्यक्ष एवं थाना के अन्य कर्मी मी शामिल थे.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़