अस्पताल में आक्रोशित मरीज के परिजनों ने डॉक्टर को पीटा ; बवाल के बाद इमरजेंसी सेवा भी हुई ठप्प

अस्पताल में आक्रोशित मरीज के परिजनों ने डॉक्टर को पीटा ; बवाल के बाद इमरजेंसी सेवा भी हुई ठप्प

SIWAN DESK –     सिवान जिला अंतर्गत सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक मरीज का उपचार कराने पहुंचे परिजन आक्रोशित हो गए और इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद अस्पताल परिसर में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. वहीं घटना से आक्रोशित चिकित्सक व अस्पताल कर्मियों ने इमरजेंसी सेवा को ठप्प कर दिया. बताया जा रहा है कि दरौंदा थाना क्षेत्र के धानाडीह गांव निवासी वृजनन्दन सिंह के पुत्र अजीत कुमार सिंह सड़क हादसे में मामूली रूप से घायल हुआ था. जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से उसका एक्सरे और CT स्कैन के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था. डॉक्टरों का कहना है कि मरीज खुद पैदल अस्पताल आया था और कोई गंभीर चोटिल नहीं था. बावजूद इसके मरीज और उसके परिजन उतावलेपन में डॉक्टर से उलझ पड़े. उसी दौरान परिजन अस्पताल के भीतर बने पैसेज में घुस गए और डॉ राघवेन्द्र वाजपेयी की बेरहमी से पिटाई कर दी.

 

राजनीतिक दबाव और संरक्षण का मामला भी उठा

बताया जा रहा है कि मरीज का पिता वृजनन्दन सिंह दरौंदा विधायक करणजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह का निजी सचिव है. विधायक खुद बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के बेहद करीबी माने जाते हैं. यही वजह है कि अस्पताल परिसर में घटित इस घटना को लेकर राजनीतिक दबाव और संरक्षण का मामला भी उठने लगा है. स्वास्थ्य मंत्री के करीबी के परिवार का यह कृत्य डॉक्टरों की सुरक्षा व्यवस्था और अस्पताल की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़