GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनहवा मोड़ के समीप दशहरा मेला घूमने के दौरान मेला देखने जा रही मां-बेटी के साथ मनचले युवकों के द्वारा छेड़खानी के बाद दोनों को चाकू घोंपकर जख्मी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि मनचलों ने रास्ते में एक युवती के साथ छेड़खानी करनी शुरू कर दिया और विरोध करने पर मां-बेटी के ऊपर चाकू से हमला कर दोनों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. हालांकि उस दौरान एक मनचले युवक को भीड़ ने पकड़ लिया और पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं गंभीर रूप से जख्मी मां-बेटी को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार किया गया.
वही जख्मी युवक का उपचार किया गया. जहां जख्मी महिला व उसकी बेटी के द्वारा बताया गया कि उसी मनचले युवक के द्वारा ही उनके ऊपर चाकू से हमला किया गया है. वहीं इस घटना के बाद गोपालगंज एसपी भी दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे, जहां उनके द्वारा मामले की जांच-पड़ताल की गई. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह मनचला युवक उस लड़की के पीछे लगा था. जबकि वह लड़की उससे बात भी करना नहीं चाह रही थी. जिसके बाद वह लड़का छेड़खानी पर उतर गया और विरोध करने पर मां बेटी दोनों को चाकू घोंपकर जख्मी कर दिया.