CHHAPRA DESK – सारण जिला के भेल्दी थाना अंतर्गत जलालपुर चौक पर अपराधियों के द्वारा दशहरा के दिन संध्या में दनादन फायरिंग कर जहां एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया था. वहीं दूसरे किशोर को गंभीर स्थिति में पटना रेफर किया गया था, जिसकी उपचार के दौरान पटना के निजी अस्पताल में मौत हुई है. जिसके बाद परिजन रोते-पीटते उसे लेकर गांव पहुंचे, जहां भेल्दी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा. मृत किशोर जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के खरीदाह गांव निवासी सुधांशु पांडे का 15 वर्षीय पुत्र सूरज पांडे बताया गया है.
बता दे कि बीते दिन दशहरा मेला की संध्या थाना अंतर्गत जलालपुर चौक पर अपराधियों के द्वारा राहुल पांडे एवं सूरज पांडे दोनों को गोली मारी गई थी. जिसमें खरीदाह गांव निवासी विनोद पांडे के 30 वर्षीय पुत्र राहुल पांडे की मौत मौके ही हो गई थी. वहीं सूरज पांडे को पीएमसीएच रेफर किया गया था. जबकि उसका उपचार पटना के एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा था. जिसकी मौत उपचार के दौरान आज हुई है. वही भेल्दी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है.
राहुल पांडे के खिलाफ दर्ज है हत्या व लूट के आपराधिक मामले ; तीन आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि भेल्दी थाना क्षेत्र के खरीदाहा गांव निवासी विनोद पांडे के 30 वर्षीय पुत्र राहुल पांडे खिलाफ स्थानीय थाने में हत्या व लूट के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसको थाना क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर चौक पर सिर में गोली मारी गई थी. वहीं उस दौरान सूरज पांडे के सीने में भी गोली मारी गई थी. इस मामले में भेल्दी थाना अध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि मृत राहुल पांडे के खिलाफ हत्या एवं लूट के कई मामले दर्ज हैं. मृतक के परिवार वालों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वही त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है.