CHHAPRA DESK – सारण जिला के जलालपुर थाना क्षेत्र में सर्पदंश से अचेत एक किशोर की मौत झाड़-फूंक के चक्कर में हो गई. बता दे की आज भी गांव में लोग झाड़-फूंक में विश्वास कर रहे हैं, जो की जानलेवा साबित हो रहा है. ताजा मामला जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां झाड़-फूंक के चक्कर में एक किशोर की मौत हुई है. मृत किशोर स्थानीय थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव निवासी प्रमोद राम का 12 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अभिषेक घर के समीप अन्य बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहा था, तभी बॉल समिप के झाड़ी में चली गई.
झाड़ी से बॉल निकालने के क्रम में उसे विषैले सर्प ने डस लिया. जिसके बाद घर वालों ने उसे ओझा के पास झाड़-फूंक के लिए ले गये. जहां घंटेभर झाड़-फूंक के बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी और अंत में परिवार वाले उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उपचार प्रारंभ किया गया तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं परिजन शव लेकर घर चले गए. जिसके कारण फिलहाल शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका है.