तेज रफ्तार का कहर : अनियंत्रित बाइक के धक्के से दो व्यक्ति की मौत, मचा कोहराम

तेज रफ्तार का कहर : अनियंत्रित बाइक के धक्के से दो व्यक्ति की मौत, मचा कोहराम

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में तेज रफ्तार के कहर ने दो लोगों की जिंदगी निगल ली. पहली घटना आज सुबह जिले के इसुआपुर थाना अंतर्गत डटरा पुरसौली गांव में घटी, जहां अनियंत्रित बाइक ने एक अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दिया, जिसके कारण उसकी मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के डटरा पुरसौली वार्ड नंबर चार निवासी स्वर्गीय राम जन्म राय के 55 वर्षीय पुत्र शिवाजी राय के रूप में की गई. सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

Add

जबकि, दूसरी घटना में भी अनियंत्रित बाइक के धक्के से एक अधेड़ की मौत हुई है.  दूसरी घटना जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां स्थानीय थाना क्षेत्र के दाढ़ीबाड़ी गांव निवासी स्वर आनंदी राय के 50 वर्षीय पुत्र रमेश राय को भी तेज गति से जा रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद तथा 112 पुलिस सहयोग से उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया.

वहीं छपरा से भी उन्हें पटना रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद परिवार के बीच कोहराम मचा हुआ है. परिवार वालों का कहना है कि वह बीती रात्रि मेला घूमने गए थे, जहां बाइक वाले ने उन्हें टक्कर मार दिया और इलाज के दौरान पटना में मौत हुई है. बता दें कि उक्त दोनों ही घटनाओं में दुर्घटना के बाद दोनों बाइक चालक भाग निकलने में सफल रहे हैं. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़