CHHAPRA DESK – सारण जिले में मूसलाधार बारिश के बाद जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है. वही, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कई जगह विद्युत पोल व तार भी टूट गए हैं. जिसके कारण शहर की भी बिजली करीब 18 घंटे से गुल है. छपरा शहर स्थित पावर ग्रिड एवं पावर सब स्टेशन में भी पानी घुस गया है. जिसके कारण बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो चुकी है. शहर की सड़कों पर भी करीब एक से दो फुट जल जमा हो गया है. वही समाहरणालय कैंपस में भी 3 फीट तक पानी जमा हुआ है. उस दौरान बिजली व्यवस्था ध्वस्त होने के कारण परेशानी और भी बढी हुई है. वही सारण जिला अधिकारी के निर्देश पर विद्युत कार्यपालक अभियंता एवं विद्युत सहायक अभियंता सहित अन्य सभी अभियंता बिजली को रिस्टोर करने के लिए जुटे हुए हैं.
वहीं जल निकासी को व्यवस्था लेकर नगर आयुक्त भी लगे हुए हैं. उत्तर सर पर विद्युत कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता ने बताया कि सर के तिल पापा और गिरिडीह एवं पावर सब स्टेशन में पानी घुसा हुआ है. जबकि शहर के कई क्षेत्रों में भी बिजली के पोल और तार टूटे हुए हैं, जिसको दुरुस्त किया जा रहा है. फिलहाल बिजली को रिस्टोर करने के लिए वे लोग अपनी पूरी टीम के साथ लगे हुए हैं. जिससे कि बिजली व्यवस्था को बहाल किया जा सके. फिलहाल काम जारी है.