सारण में वज्रपात से एक किशोर समेत दो की मौत ; पता चलते ही मचा कोहराम ; एक गाय की भी हुई मौत

सारण में वज्रपात से एक किशोर समेत दो की मौत ; पता चलते ही मचा कोहराम ; एक गाय की भी हुई मौत

CHHAPRA DESK –  सारण में तेज आंधी-पानी और गरज के साथ बारिश के साथ वज्रपात से एक किशोर एवं एक महिला की मौत हुई है. वहीं, एक गाय की भी मौत ठनका गिरने से हुई है. जिले के गौरा थाना अंतर्गत नरहरपुर गांव में वज्रपात से एक किशोर की मौत हुई है. मृत किशोर गौरा थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव निवासी जितेंद्र राम का 16 वर्षी पुत्र सूरज कुमार राम बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह शौच के लिए खेत की तरफ गया था, जहां आकाशीय बिजली गिरने के कारण व उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. कुछ देर बाद उधर से गुजरने वाले ग्रामीणों की नजर खेत में मृत पड़े सूरज पर पड़ी तो इस घटना की सूचना घर वालों को दी गई. जिसके बाद घर परिवार में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.

Add
जबकि, दूसरी घटना में मुफस्सिल थाना अंतर्गत बदलू टोला मछुआंवा गांव स्थित खेत में शौच करने जा रही है एक महिला के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत मौके पर हो गई. मृत महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदलू टोला मछुआंवा गांव निवासी बाला लखनदार की 41 वर्ष की पत्नी सुमंती देवी बताई गई है. इस सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां, शव का पोस्टमार्टम कराया गया.


जबकि, तीसरी घटना भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र से सामने आई है. जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरियावगंज गांव मे एक घर पर तड़का गिरने से एक गाय की मौत हो गयी. वही घर मे रखे सामान भी जलकर राख हो गए. घटना सुबह चार बजे की है. बताया जा रहा है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के दरियावगंज गांव निवासी जनार्दन राय के घर पर अचानक तड़का गिर गया. जिससे घर मे बंधी हुई गाय झुलसकर मर गयी. वही घर में रखे अन्य घरेलु सामान भी जलकर राख हो गए. बता दें कि जनार्दन राय की गाय ही उनके लिए जिवकोपार्जन का साधन थी. उसकी मौत के बाद घर वालों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़