CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में एक फाइनेंस कर्मी की मौत जहां अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से हुई है. वहीं अन्य दुर्घटना में एक युवक की मौत डूबने से हुई है. सारण जिले के मकेर-भेल्दी मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार फाइनेंस कर्मी की मौत मौके पर हुई है. मृत फाइनेंस कर्मी की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत घेघटा गांव निवासी नागेंद्र ठाकुर के 21 वर्षीय पुत्र लोकेश कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि लोकेश जिले के परसा थाना अंतर्गत पोझी गांव स्थित स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करता था. आज संध्या पहर वह फाइनेंस कम्पनी के काम से किसी गांव में वसूली को जा रहा था,
उसी बीच मकेर-भेल्दी मुख्य मार्ग पर किसी अनियंत्रित ट्रक ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में लिया. जिसके कारण उसकी मौत मौके पर हो गई. वहीं पुलिस ने मृत युवक के पॉकेट से मिले मोबाइल के आधार पर घर वालों को सूचना दी गई, जिसके बाद उसकी पहचान हुई. इस संबंध में लोकेश के सहकर्मियों ने बताया कि वह फाइनेंस कंपनी के काम से जा रहा था, तभी मकेर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर किस अनियंत्रित वाहन ने उसे कुचल दिया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. इस घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.
जबकि, दूसरी घटना जिले के इसुआपुर थाना अंतर्गत उसरी कला वार्ड 9 से सामने आई है, जहां पानी में डूबने से एक युवक की मौत हुई है. मृत युवक की पहचान जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के उसरी कला गांव निवासी दिलीप सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई. सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.