वज्रपात से महिला की तो पोखर में डूबने से किशोर की हुई मौत

वज्रपात से महिला की तो पोखर में डूबने से किशोर की हुई मौत

CHHAPRA DESK –   सारण जिले में आज भी वज्रपात से एक महिला की मौत हुई है. घटना जिले के परसा थाना अंतर्गत खेत में घटी है. अमृत महिला की पहचान जिले के परसा थाना क्षेत्र के बाहर मॉडल गांव निवासी स्वर्गीय सुपर राय की 76 वर्षीय पत्नी सुंदरपतिया देवी के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह खेत की तरफ गई थी, जहां आकाशीय बिजली गिरने से वह झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में उसे परसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

Add

 

बता दें कि बीते दिन भी जिले में आकाशीय बिजली गिरने के कारण दो मौतें हुई थी. वही आज दूसरी घटना बनियापुर थाना क्षेत्र में घटी, जहां पोखर में स्नान करने के दौरान एक किशोर की डूबकर मौत हो गई. मृत किशोर बनियापुर थाना क्षेत्र निवासी गौतम बांसफोड़ का 14 वर्षीय पुत्र सुनील बांसफोड़ बताया गया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि वह दोस्तों के संग गांव स्थित पोखर में स्नान करने गया था, जहां गहरे पानी में चले जाने के कारण देखते ही देखते वह डूब गया. हालांकि ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसे पोखर से बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया.

 

Loading

79
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़