
SAMASTIPUR DESK – बिहार के समस्तीपुर जिला अंतर्गत खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर घाट क्षेत्र में बीजेपी नेता रूपक सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस सूचना पर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में खानपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं पुलिस ने इस हत्याकांड के सिलसिले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए तीन अलग-अलग स्पेशल टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है.

यह वारदात दो पक्षों के बीच लंबे वक्त से चल रहे पुराने विवाद की वजह से हुई है. पुलिस प्रशासन का मानना है कि इस मामले में स्थानीय पुलिस स्तर पर चूक हुई है. एसपी ने साफ तौर से मैसेज दिया है कि अपराध रोकने में किसी भी तरह की ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा.

पुरानी रंजिश में हुई हत्या
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि रूपक सहनी और दूसरे पक्ष के बीच लंबे वक्त से विवाद चल रहा था. इस रंजिश को लेकर पूर्व में भी थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी थी. बुधवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि हमलावरों ने रूपक सहनी को गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर हत्या की पूरी साजिश का पता लगाया जा रहा है.

![]()

