
CHHAPRA DESK – सारण डीएम वैभव श्रीवास्तव एवं उप विकास आयुक्त लक्ष्मण तिवारी के द्वारा आज सदर अस्पताल की समीक्षात्मक बैठक की गई. सदर अस्पताल स्थित पारामेडिकल संस्थान के प्रशासनिक भवन में साथ करीब 4 घंटे तक समीक्षा बैठक के उपरांत उनके द्वारा छपरा सदर अस्पताल का गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी, डायलिसिस यूनिट, ब्लड बैंक, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, आईसीयू, एसएनसीयू समेत अन्य विभागों की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं, साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता और चिकित्सकीय संसाधनों की स्थिति की जानकारी ली.

वही उन्होंने अस्पताल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर विशेष जोर दिया. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि अस्पताल में दलालों और बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए. इसके लिए अस्पताल के मुख्य द्वार पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. प्रवेश के दौरान मरीजों और उनके परिजनों का आधार कार्ड देखकर ही अस्पताल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, ताकि अनावश्यक भीड़ और अव्यवस्था पर अंकुश लगाया जा सके. वही डीएम ने कहा कि सदर अस्पताल जिले का प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र है, जहां दूर-दराज के क्षेत्रों से मरीज इलाज के लिए आते हैं.

ऐसे में यहां पारदर्शी व्यवस्था और सुरक्षित वातावरण बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने सिविल सर्जन राजकुमार चौधरी को निर्देश दिया कि अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं को नियमित रूप से अपडेट किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वही निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर इलाज से संबंधित फीडबैक भी लिया.इस दौरान अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. आर.एन. तिवारी, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, डीपीएम अरविंद कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं अधिकारी उपस्थित रहे.

![]()

