सड़क हादसे में वार्ड सदस्य की दर्दनाक मौत ; गांव में शोक की लहर

सड़क हादसे में वार्ड सदस्य की दर्दनाक मौत ; गांव में शोक की लहर

CHHAPRA DESK –  सारण जिला अंतर्गत सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत के वार्ड संख्या-4 के वार्ड सदस्य मनी भूषण शर्मा उर्फ पप्पू शर्मा का निधन बीती देर रात्रि सड़क दुर्घटना में हो गई. वह स्थानीय निवासी स्वर्गीय जनार्दन शर्मा के 55 वर्षीय पुत्र थे. वह अपने परिवार के एकमात्र पालनकर्ता थे और हाजीपुर दिग्घी स्थित कुमार मोटर एजेंसी में कार्यरत थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात्रि करीब 8 बजे ड्यूटी समाप्त कर वे अपने गांव सबलपुर लौट रहे थे। उसी दौरान सबलपुर पूर्वी पंचायत के योगी बाबा के नजदीक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही गंभीर हालत हो गई. जहां से अनुमंडल अस्पताल लाया गया.

Add

आरंभिक जांच में ही चिकित्सक मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही सोनपुर थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया और सोनपुर अस्पताल पहुंचाया. आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया।
मृतक अपने पीछे पुत्र मयंक कुमार, तीन पुत्रियां तथा भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं क्षेत्र में शोक का माहौल है और जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.

Loading

77
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़