
CHHAPRA DESK – सारण जिला के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत फरीदनपुर गांव में आज सरस्वती पूजा का प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक हृदयविदारक घटना घटी. गांव के ही पोखरे में प्रतिमा विसर्जन करने गए 28 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई. इस हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के फरीदनपुर निवासी राजेश्वर महतो के 28 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र महतो के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बच्चे और युवा माता सरस्वती की प्रतिमा लेकर विसर्जन के लिए स्थानीय पोखरे के किनारे पहुंचे थे. इसी दौरान धर्मेंद्र का पैर अचानक फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. जब तक लोग उसे बचाने का प्रयास करते, वह पानी की गहराई में ओझल हो गया.

काफी मशक्कत के बाद स्थानीय तैराकों की मदद से उसे पोखरे से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी. युवक की असमय मृत्यु की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. घटना पर प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह ‘विक्कु’ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना है और प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की जाएगी.घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है.

![]()

