निजी क्लीनिक में जच्चा-बच्चा की हुई मौत ; परिजनों ने लगाया चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप

निजी क्लीनिक में जच्चा-बच्चा की हुई मौत ; परिजनों ने लगाया चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप

CHHAPRA DESK –  सारण जिला अंतर्गत मढ़ौरा नगर क्षेत्र के एक निजी क्लीनिक में उपचार के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत का मामला एक बार फिर से सामने आया है. इस मामले में मृत महिला के परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है. परिजन प्रसव पीड़ित महिला को रेफरल अस्पताल मढ़ौरा में पहके भर्ती कराए थे. जहां से महिला को बरगलाकर निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. इस हृदयविदारक घटना के बाद महिला के परिजनों के साथ स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश दिखा. जानकारी के अनुसार तरैया थाना क्षेत्र के भटौरा निवासी संदीप शर्मा की पत्नी 30 वर्षीय तारामुन्नी देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन मढ़ौरा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराए थे.

परिजनों का आरोप है कि वहां से मरीज को लेकर आयी उनके गांव की आशा बहला फुसलाकर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक से मिलीभगत कर महिला को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया था. मढ़ौरा के स्टेशन मालगोदाम रोड स्थित आरपीसी हॉस्पिटल में महिला के भर्ती होने पर वहां मौजूद कर्मियों ने सब कुछ ठीक बताया. परिजन का आरोप था कि निजी अस्पताल में समय पर न तो डॉक्टर मौजूद थे और ना ही आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई. इलाज में लापरवाही बरतने के कारण प्रसव के दौरान पहले नवजात शिशु की मौत हो गई. जिसके बाद महिला की हालत गंभीर होने लगी. जिसके बाद भी जरूरी इलाज में लगातार देरी की गई.

हालत बिगड़ने पर आनन फानन में कर दिया रेफर

मृतिका के पति संदिप शर्मा ने आरोप लगाया है कि बच्चे की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने एंबुलेंस बुलाकर जल्दी-जल्दी प्रसुता को उसमें चढ़ा दिया. परिजनों को बताया कि महिला की स्थिति गंभीर है इसे छपरा ले जाना होगा. मरीज को छपरा ले जाने के दौरान ही रास्ते में मिर्जापुर से पहले प्रसुता तारामुन्नी देवी की मौत हो गई. जिसके बाद परिजन महिला के शव को लेकर उस निजी अस्पताल पहुंचे. परिजन के पहुंचने तक निजी क्लीनिक के डॉक्टर और स्टाफ फरार हो चुके थे. घंटों तक परिजन शव के साथ अस्पताल परिसर में जमे रहे और डॉक्टर के आने का इंतजार करते रहे लेकिन कोई नहीं पहुंचा.

 

परिजनों ने किया हंगामा

सूचना मिलने ही पर मृतिका के गांव से काफी संख्या में स्थानीय लोग निजी क्लीनिक में जमा हो गए और हंगामा शुरु कर दी. हंगामा कर रहे लोगों ने अस्पताल और अस्पताल के डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए दोषियों के पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़