आ’पत्तिजनक स्थिति में प्रेमी-प्रेमिका धराये तो लोगों ने किया यह हाल

आ’पत्तिजनक स्थिति में प्रेमी-प्रेमिका धराये तो लोगों ने किया यह हाल

CHHAPRA DESK – सारण जिले के सोनपुर प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत गुलरिया घाट के समीप अपनी विवाहित प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटकर लहु-लुहान कर दिया. धराया प्रेमी जिले के नयागांव का बताया जा रहा है। घटना 2 दिन पूर्व की बताई जा रही है. बताया जाता है और रात के अंधेरे में कल्याणपुर पहुंचे आपत्तिजनक स्थिति में प्रेमी-प्रेमिका को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी. प्रेमी की ऐसे बेरहमी के साथ पिटाई की गई कि भीड़ से पिटाई के क्रम में प्रेमी के मुंह से खून गिरने लगा.

वह जमीन पर बैठकर छोड़ देने की बात कर रहा था और भीड़ उसे पीटती चली गई. यही नहीं भीड़ ने प्रेमिका से प्रेमी को चप्पल से पिटवाया तथा पिटाई का वीडियो भी बनवाया गया. इसी क्रम में भीड़ ने प्रेमिका को भी नहीं छोड़ा. प्रेमी के सामने प्रेमिका की भी चप्पल से पिटाई की गई. दोनों को भद्दी-भद्दी गालियां दी जा रही थी. ग्रामीणों की भीड़ इस प्रेमी प्रेमिका के पिटाई की वीडियो बना रही थी. प्रेमिका के लाख कहे जाने के बाद भी वहां जुटी भीड़ चप्पल से उसे पीटती रही. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया अब तेजी से पर वायरल कर दिया गया.

 

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़