PATNA DESK – राजधानी पटना में दिनदहाड़े आभूषण दुकान पर पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने दूकान में घुस लूटपाट करने लगे. वहीं एक अपराधी सड़क पर ही हथियार लहराता रहा और इस तरह दिनदहाड़े लूटपाट कर अपराधी फरार हो गये. अब पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. बता दें कि पटना में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में घुसकर जमकर लूटपाट की. घटना पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी बाजार की है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
फिलहाल पुलिस स्वर्णदुकानदार और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए गौरीचक थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में अपराधियों की करतूत कैद हुई है. अन्य सीसीटीवी देखकर अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है. पुलिस उन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.