आभूषण व्यवसायी लूट कांड में दो अन्य अभियुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार ; डकैती कांड के दो अन्य अभियुक्त भी किये गए गिरफ्तार

आभूषण व्यवसायी लूट कांड में दो अन्य अभियुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार ; डकैती कांड के दो अन्य अभियुक्त भी किये गए गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए आभूषण व्यवसायी लूट कांड एवं एवं एक डकैती कांड के कुल चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने बताया कि बीते दिन जिले के मढौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर गांव में स्थानीय आभूषण व्यवसायी हेमंत लाल गुप्ता की दुकान पर पहुंचकर हथियारबंद अपराधियों ने उसके साथ मारपीट कर ₹50 हजार लूट की घटना को अंजाम दिया था. उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त आसिफ उर्फ भोला को गिरफ्तार का जेल भेज दिया था. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Add

गिरफ्तार अपराधियों में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुवालपुर गांव निवासी निखिल कुमार तथा डोरीगंज थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी निखिल कुमार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मढौरा डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया. इस टीम ने तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित छापेमारी करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से लूट की घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

वहीं दूसरी कार्रवाई में अमनौर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नौ साल पूर्व हुए डकैती कांड में फरार चल रहे दो वांछित अभियुक्तों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओलहनपुर गांव निवासी रामचंद्र नट उर्फ पहलवान नट के पुत्र सत्येन्द्र नट तथा खैरा थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी नुरूल हौदा के पुत्र अफताब आलम के रूप में की गई है. इस संबंध में ग्रामीण एस पी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि दोनों आरोपी एक चार पहिया वाहन से दरियापुर-परसा रोड होते हुए सोनहो चौक की ओर अपने गांव की तरफ जा रहे हैं.

सूचना मिलते ही अमनौर थाना पुलिस एवं जिला आसूचना इकाई की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सोनहो चौक के पास छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. वही उन्होंने बताया की उक्त दोनों अभियुक्त वर्ष 2016 में अमनौर थाना क्षेत्र में घटित एक डकैती कांड में वांछित चल रहे थे तथा लंबे समय से फरार थे. वही दोनों पर सारण जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वही उन्होने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और फरार चल रहे अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़