CHHAPRA DESK – सारण जिला के तरैया प्रखंड अंतर्गत नंदनपुर गांव निवासी एयर फोर्स जवान रविशंकर प्रसाद का पार्थिव शरीर आज देर शाम गांव पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पर तैनात 38 वर्षीय जवान ने वहीं आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या क्यों की इस विषय पर विशेष जानकारी हासिल नहीं हो पाई है. वहीं मामले की तहकीकात कराई जा रही है. शव के पहुंचते ही परिजनों में मातम छा गया. अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. बिहटा एयर फोर्स स्टेशन से आई टीम ने तिरंगे में लिपटे शव को सलामी दी और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया.
वहीं प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने परिजनों से मिलकर संवेदना जताई. वहीं ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है. गांव वालों ने बताया कि वह काफी मिलनसार व्यक्ति थे. गांव में आने के बाद सभी से मिलना जुलना भी बराबर होता था. उन्होंने ऐसा दुस्साहसी कदम क्यों उठाया यह तो सोचनीय विषय है. वही परिवार में मातम छाया हुआ है. फिलहाल परिवार के रोने-पीटने लगा होने के कारण विस्तृत जानकारी हासिल नहीं हो पाई है.