CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई दुर्घटनाओं में दो व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद उनके परिवार वालों में मातम पसर गया. जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत कट्सा गांव स्थित मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक किसान की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृत किसान जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के कट्सा गांव निवासी स्वर्गीय चंद्रमा ठाकुर का 65% पुत्र जलेश्वर ठाकुर बताया गया है. बताया जाता है कि जलेश्वर अपने खेत से घर लौट रहे थे.
उस बीच एक अनियंत्रित वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद परिवार वाले उन्हें उठाकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. सूचना के बाद सदर अस्पताल में मौजूद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
वहीं दूसरी घटना में जिले छपरा-सिवान रेलखंड स्थित चैनवा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत मौके पर हो गई. मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है. समाचार प्रेषण तक की युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि चैनवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के पोल संख्या 361/29 से 50 मी पश्चिम किसी ट्रेन की चपेट में आने के कारण उसकी मौत हुई है. सूचना के बाद पुलिस ने शो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद पहचान के लिए उसे सुरक्षित रखा गया है.