अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो युवक की गई जान ; मचा कोहराम

अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो युवक की गई जान ; मचा कोहराम

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई दुर्घटनाओं में दो युवक की मौत हो गई. एक युवक की मौत जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है. वहीं दूसरे युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. पहली घटना जिले के मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनिया टोली गांव के समीप सड़क पर घटी, जहां किसी वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है. मृत युवक डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगही गांव निवासी मोख्तार महतो का 31 वर्षीय पुत्र रंजन महतो बताया गया है. घटना बीती देर रात्रि की बतलाई गई है. इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वही परिवार वालों में इस घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है. स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आज सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है.

जबकि, दूसरी घटना जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां मानुपुर पोखरी गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है. मृत युवक दिघवारा थाना क्षेत्र के नवल टोला निवासी फौदार राय का 34 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार राय बताया गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं दिघवारा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां दोनों ही शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

Loading

81
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़