अलग-अलग हादसों में दो महिला समेत तीन की मौत ; एक महिला की करंट लगने से तो दूसरी महिला की सड़क दुर्घटना में हुई मौत ; किशोर को लगा करंट

अलग-अलग हादसों में दो महिला समेत तीन की मौत ; एक महिला की करंट लगने से तो दूसरी महिला की सड़क दुर्घटना में हुई मौत ; किशोर को लगा करंट

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में दो महिला समेत तीन की मौत हुई है. एक महिला की मौत जहां करंट लगने से तो दूसरी महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. वहीं किशोर की मौत करंट लगने से हुई है. जिले के मढौरा थाना अंतर्गत इसरौली गांव के वार्ड नंबर 7 में करंट लगने से एक किशोर की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृत किशोर मढौरा थाना क्षेत्र के इसरौली गांव निवासी संतोष राम का 12 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अरुण अपने अन्य साथी के साथ गांव स्थित नल जल के मोटर पंप के समीप गय था,

Add

जहां अपने साथी के कहने पर उसने मोटर पंप के बटन को दबा दिया. इतनी देर में उसे करंट का तेज झटका लगा और देखते ही देखते वह वही गिरकर अचेत हो गया. जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता तब तक उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची मढौरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

 

जबकि, दूसरी घटना में जिले के परसा थाना अंतर्गत बहलोलपुर गांव में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला की पहचान परसा थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव निवासी सुरेंद्र हजारा की 37 वर्षीय पत्नी श्रीदेवी के रूप में की गई. उसे मृत पाकर परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची परसा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

जबकि तीसरी घटना में शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बसहियां गांव में अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हुई है. मृत महिला की पहचान थाना क्षेत्र के बसहिया गांव निवासी तारकेश्वर सिंह की 60 वर्षीय पत्नी रुक्मणि देवी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात्रि सड़क पार करने के दौरान किसी अनियंत्रित वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई और परिवार वाले उसे उठाकर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आज सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है.

Loading

179
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़