CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हुई है. महिला की मौत जहां सर्पदंश से हुई है. वहीं युवक की मौत का कारण करंट लगा बताया जा रहा है. जिले के बेल की स्थानांतर का पाएगा कल गांव में एक विषैलेंद्र सर्प ने महिला को दास लिया जिसके कारण महिला की मौत हो गई. मृत महिला जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत पैगाकला गांव निवासी स्वर्गीय राम रूप राय की 70 वर्षीय पत्नी शनिचरी देवी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह खेत की तरफ जा रही थी तभी उसके दाहिने पैर में किसी विषैले सर्प ने डस लिया. जिसके कारण अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई.
सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं मौके पर पहुंची भेल्दी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. वहीं दूसरी घटना में जिले के मशरक थाना अंतर्गत कवलपुरा गांव में एक युवक को करंट का तेज झटका लग गया जिसके बाद परिवार वालों के द्वारा आनन-फानन में उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
उसकी मौत के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. मृत युवक जिले के मशरक थाना अंतर्गत कवलपुरा गांव निवासी राम विचार राय का 30 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार यादव बताया गया है. हालांकि इस मामले में मशरक थाना पुलिस का कहना है कि उसकी मृत्यु का कारण अभी अस्पष्ट है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की जानकारी हो पाएगी कि मौत कैसे हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.