अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवक की मौत के बाद परिवार में मातम

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवक की मौत के बाद परिवार में मातम

SARAN DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में नवरात्र के पहले दिन हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो युवक की मौत हुई है. पहली घटना जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत पट्टी पुल के समीप फोरलेन पर घटी, जहां अज्ञात वाहन ने एक युवक को कुचल दिया जिससे उसकी मौत मौके पर हुई है. मृत युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरहिया जैतीपुर गांव निवासी शेखर राय के 25 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार के रूप में की गई. बताया जा रहा है कि उसे किसी अज्ञात वाहन से कुचल दिया जिससे उसकी मौत मौके पर हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने पहचान के बाद इसकी सूचना घर वालों को दी. सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. जबकि दूसरी घटना जिले के कोपा थाना क्षेत्र से सामने आई है,

जहां मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित पिकअप वैन ने एक युवक को रौंद दिया. जिसके कारण गंभीर स्थिति में उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के क्रम में उसकी मौत हुई है. मृत युवक जिले के कोपा थाना क्षेत्र के पियानो गांव निवासी मुखदेव महतो का 31 वर्षीय पुत्र रंजीत महतो बताया गया है. वही दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पिकअप को पकड़ लिया है, जिसे पुलिस के हवाले किया गया है. सदर अस्पताल में युवक की मौत के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस सने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़