CHHAPRA DESK – सोनपुर थानान्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र में नौकरी को लेकर दो पक्षों में आज झड़प हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चलने लगे और दर्जन भर लोग घायल हो गए जिन्हे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया गया. वहीं गंभीर रूप से जख्मी चार लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर किया गया, जहां उनका पीएमसीएच में उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि सोनपुर थाना अंतर्गत ग्राम सबलपुर चहारम में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में नौकरी को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. जिसमें वकील शर्मा सहित कुल चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
जो वर्तमान में पी०एम०सी०एच० पटना में इलाजरत हैं. वहीं सोनपुर पुलिस के द्वारा त्वरित कारर्वाई करते हुए घटना में संलिप्त 08 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे घटना के विषय में आवश्यक पूछताछ की जा रही है. वहीं पी०एम०सी०एच० पटना में इलाजरत जख्मियों के फर्दब्यान दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. वर्तमान में गांव की स्थिति सामान्य है. इस घटना के बाद पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों में सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर चहारम गांव निवासी रामलगन राय पिता-स्व० चंद्रिका राय, विजय राय पिता स्व० चंद्रिका राय, अशोक राय पिता-विजय राय एवं आनंद कुमार पिता- विनोद राय के साथ चार महिलाएं भी शामिल हैं.