CHHAPRA DESK – सारण जिला के मांझी-बरौली मुख्य मार्ग पर चकिया व कबीरपार गांव के बीच अनियंत्रित बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत मौके पर हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर भाग निकलने में सफल रहा है. इस घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोपा थाना पुलिस ने शव को लेकर युवक की पहचान को लेकर गांव में सूचना दी. जिसके बाद मृतक की पहचान की गई. मृत युवक जिले के कोपा थाना क्षेत्र के जानकीनगर मिल्की गांव निवासी प्रेमचंद प्रसाद के 32 वर्षीय पुत्र ब्रजेश कुमार के रूप में की गई. शव की पहचान होते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. घटना संध्या पहर की बताई गई है.
वही पहचान के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहा रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था. पिता को छोड़ने के लिए गांव आया था. जिसके बाद वह अपने ससुराल दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव गया था. वहां से वापस वह कबीरपार में दिल्ली के लिए बस पकड़ने के लिए जा रहा था, जहां किसी अनियंत्रित बस में उसे रौंद दिया. जिसके कारण उसकी मौत हुई है.