अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर न्यायिक पदाधिकारियों ने लिया शपथ

अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर न्यायिक पदाधिकारियों ने लिया शपथ

CHHAPRA DESK –  बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर नशीली दवावों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी को लेकर न्यायिक पदाधिकारियो सहित न्यायिक कर्मचारियों ने शपथ लिया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार छपरा पुनीत कुमार गर्ग ने नशीली दवावों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर शपथ समारोह का आयोजन टेन कोर्ट बिल्डिंग में किया गया. शपथ समारोह में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश दीपक कुमार सहित सभी जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जिला सेवा विधिक प्राधिकार के सचिव ब्रजेश कुमार सहित सभी अपर न्यायिक दंडाधिकारी एवं प्रथम न्यायिक

 

दंडाधिकारी मुख्य न्याय रक्षक पूर्णेन्दु रंजन सहित न्यायालय कर्मी उपस्थित थे. शपथ ग्रहण के दौरान प्रधान जिला जज ने शपथ दिलवाया कि कभी नशीली दवावों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी को नहीं करूंगा अपने परिजनों एवं परिचितों को भी नशीली दावों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी नहीं करने के लिए प्रेरित करूंगा. अपने कार्यालय परिसर को नशीली दवा और अवैध तस्करी से मुक्त रखूंगा और अपने सहयोगियों को भी इसके लिए प्रेरित करूंगा. प्रधान जिला जज ने कहा कि 7 दिसंबर 1987 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रस्ताव पारित कर प्रत्येक 26 जनर को अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था.

Add

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़