अनियंत्रित दुग्ध वाहन ने बाइक सवार शिक्षक को रौंदा ; मौके पर मौत के बाद मातम

अनियंत्रित दुग्ध वाहन ने बाइक सवार शिक्षक को रौंदा ; मौके पर मौत के बाद मातम

CHHAPRA DESK- सारण जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित दुग्ध वाहन ने पढ़ाने जा रहे एक शिक्षक को रौंदा दिया जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. वही दुर्घटना के बाद दुग्ध वाहन सड़क किनारे पलट गया. उस दौरान चालक वाहन से कूद कर भाग निकलने में सफल रहा. वहीं गंभीर रूप से अचेत अवस्था में उस शिक्षक को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.

चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. सूचना के बाद जलालपुर के अनेक ग्रामीण भी सदर अस्पताल पहुंचे और शोक-संवेदना प्रकट किया. मृत युवक जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के नूननगर काही गांव निवासी अमरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का 22 वर्षीय पुत्र अमृत श्रीवास्तव उर्फ़ श्रवण कुमार बताया गया है. इस घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह एक एक प्राइवेट विद्यालय में पढ़ाने का काम करता था.

आज वह विद्यालय जाने के लिए बाइक से निकला था. उसी दौरान जलालपुर मुख्य मार्ग पर आशीर्वाद दुग्ध वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दिया जिसके बाद दुग्ध वाहन भी कुछ कदम आगे जाकर पलट गई. इस दुर्घटना में श्रवण गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद वे लोग गंभीर स्थिति में उसे उठाकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Loading

85
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़