अनियंत्रित पिकअप वैन ने युवक को रौंदा ; मौके पर मौत के बाद परिजनों में आक्रोश

अनियंत्रित पिकअप वैन ने युवक को रौंदा ; मौके पर मौत के बाद परिजनों में आक्रोश

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बाजार समिति के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन ने एक युवक को रौंद दिया. जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गई. इस घटना के बाद स्थानीय युवकों ने उस पिकअप वैन का पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भागने में सफल रहा है. इतनी देर में पीछा कर रहे बाइक सवार युवकों ने उस वाहन का नंबर भी नोट कर लिया है. हालांकि गंभीर स्थिति में उस युवक को छपरा सदर अस्पताल पहुंचा गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृत युवक जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के देवरिया मैनपुरी गांव निवासी राजेंद्र सिंह का 23 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार सिंह बताया गया है, जो कि बाजार समिति के समीप अपने निर्माणाधीन मकान पर काम करवा रहा था.

बीती संध्या वह घर से बाहर निकला हुआ था. उसी बीच अनियंत्रित बोलेरो पिकअप वैन ने उसे रौंद दिया. जिसके कारण उसकी मौत मौके पर हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस घटना को लेकर मृत युवक के परिवार वालों में खासा आक्रोश देखने को मिला. उन लोगों ने बोला कि अगर प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करती है तो उन लोगों के द्वारा सड़क जामकर प्रदर्शन किया जाएगा.

Loading

71
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़