CHHAPRA DESK – छपरा -सिवान मुख्य मार्ग पर रिविलगंज थाना अंतर्गत टेकनिवास गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत मौके पर हो गई. बता दें कि ढाई महीने पहले ही उसके पिता की भी मौत सड़क दुर्घटना में ही हुई थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची रिविलगंज थाना की गश्ती वाहन ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की तो मृतक के पाकेट से मिले मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान की गई. मृत युवक जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत मुकरेड़ा गांव निवासी स्व हरेकृष्ण प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र प्रद्युम्न प्रसाद बताया गया है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी मायके गई हुई थी और वहां अपने घर मकरेड़ा से ससुराल जा रहा था. उसी बीच सिवान की तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने रिविलगंज थाना अंतर्गत टेकनिवास गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे कारण ट्रक का पिछला चक्का बाइक सवार के सिर पर चढ़ गया. जिसके कारण हेलमेट सहित उसका सिर पिचक गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वाले रोते-बिलखते सदर अस्पताल पहुंचे, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.
ढाई महीने पहले पिता को मुर्गा लदे पिकअप वैन ने रौंदा था
बता दें कि बीते 6 जून को जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत मेथवलिया उमधा गांव के मध्य फोरलेन स्थित पेट्रोल पंप के समीप मुर्गा लदे पिकअप वैन ने प्रदुम्न के पिता हरेकृष्ण को रौंद दिया था. जिसके कारण उसकी मौत भी घटनास्थल पर ही हो गई थी. हरे कृष्णा भारत गैस एजेंसी में वेंडर के रूप में कार्य करते थे.