अ’नियंत्रित ट्रैक्टर ने बुलेट में मा’री ट’क्कर ; दो युवक गंभीर स्थिति में रे’फर

अ’नियंत्रित ट्रैक्टर ने बुलेट में मा’री ट’क्कर ; दो युवक गंभीर स्थिति में रे’फर

CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत टेकनिवास गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप ट्रैक्टर व बुलेट की टक्कर में बुलेट सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल दोनों युवक रिविलगंज थाना क्षेत्र के नटवर सेमरिया गांव निवासी सेराज अहमद व राजू यादव बताए जाते हैं. इस संदर्भ में घायल के परिजनों ने बताया कि दोनों युवक छपरा से बुलेट की सर्विसिंग करा कर रिविलगंज अपने गांव जा रहे थे, तभी टेकनिवास पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. वहीं धक्का मारने के बाद ट्रैक्टर चालक वहां से फरार हो गया. लेकिन स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया.

इस दुर्घटना के बाद रिविलगंज थाना की गस्ती पुलिस के द्वारा शीघ्र ही दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया.जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर अर्जुन कुमार ने दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. वही जिस ट्रैक्टर से धक्का मारे जाने की सूचना है उस ट्रैक्टर को पुलिस के द्वारा चिन्हित कर लिया गया है. हालांकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है. वहीं घायल के परिजनों द्वारा गस्ती टीम के पदाधिकारी अजीत कुमार को धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने बताया कि गस्ती के दौरान उन्हें जैसे ही सूचना मिली, वह मौके पर पहुंचे और घायल दोनों युवकों को उठाकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया.

Loading

38
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़