अंतर्राष्ट्रीय गौतम बुद्ध सम्मान व अंतर्राष्ट्रीय देवनागरी सेवा सम्मान से सम्मानित किये गए JPU के प्राध्यापक सह HOD

अंतर्राष्ट्रीय गौतम बुद्ध सम्मान व अंतर्राष्ट्रीय देवनागरी सेवा सम्मान से सम्मानित किये गए JPU के प्राध्यापक सह HOD

CHHAPRA DESK –  जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के अंतर्गत कमला राय महाविद्यालय, गोपालगंज ( बिहार) के हिंदी विभागाध्यक्ष, डॉ श्याम शरण को उनके शिक्षा और मानवीय सेवा में उत्कृष्ट एवं प्रेरणादायक कार्यों के लिए प्रतिष्ठित “अंतर्राष्ट्रीय गौतम बुद्ध सम्मान 2025 “ एवं “ अंतर्राष्ट्रीय देवनागरी सेवा सम्मान 2025 “ इंडोनेशिया की राजधानी बैंकॉक में मिलने पर गोपालगंज के वैश्य समाज ने वैश्य महासम्मेलन में सम्मानित किया है. सम्मान स्वरूप उन्हें अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह दिया गया. यह सम्मान उन्हें वैश्य युवा वाहिनी के नव नियुक्त अध्यक्ष प्रत्यूष कुमार प्रवीण एवं अन्य लोगों के कर कमलों द्वारा दिया गया. इस इंटरनेशनल सम्मान से कमला राय महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ श्याम शरण को उनके सामाजिक निस्वार्थ सेवा,

Add

साहित्यिक योगदान और मानवता के लिए अतुलनीय समर्पण को इंटरनेशनल पहचान मिली है. विदित हो कि अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन का आयोजन विगत मई 2025 में थाईलैंड के पटाया एवं बैंकॉक में आयोजित किया गया था, जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ- साथ भारत के गणमान्य 57 विभूतियों ने भाग लिया था. जिसमें डॉ शरण ने अकेले बिहार का प्रतिनिधित्व किया. इसके पूर्व डॉ शरण को कई सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका हैं. सम्मानित होने के उपरांत डॉ शरण ने कहा कि- यह सम्मान हमारा नहीं बल्कि यह सम्मान जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा ( बिहार) के शिक्षकों का सम्मान है.

साथ ही साथ सारण एवं गोपालगंज की धरती का सम्मान हैं. इस सम्मान से डॉ शरण ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा ( बिहार ) का मान बढ़ाने के साथ ही अपने गृह जिला छपरा एवं गोपालगंज जिले का मान – सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है. इनके इस सफलता पर बधाई देने वालों में कुलपति, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, प्रो (डॉ) प्रमेन्द्र बाजपेयी, प्रो( डॉ) नारायण दास, कुलसचिव, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा एवं अन्य शिक्षकगण, छात्र नेताओं तथा सारण के तमाम मीडिया बन्धुगण शामिल हैं.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़