SIWAN DESK – बिहार के सिवान में बीती रात अपराधियों की गोली से जख्मी हार्डवेयर व्यवसायी की मौत उपचार के क्रम में मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने अपनी दुकान बंद कर जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. अपराधियों ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया जब वह हार्डवेयर व्यवसायी अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था. मृत व्यवसायी सिवान जिले के मथुरापुर निवासी विश्वास सिंह का पुत्र जय सिंह बताया गया है.

मृत जय किशोर सिंह का शव उनके गांव पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो गए और सैकड़ों की संख्या में लोग मृतक के घर पर इकट्ठा हो गये. ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द होनी चाहिए. विदित हो कि जिले के बड़हरिया में शनिवार की देर रात दुकान बंद कर घर जा रहे दुकानदार को बुलेट सवार अपराधियों ने घेर कर गोली मार दी थी. इस घटना में जय किशोर सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया था. उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया था. इसी क्रम में उसकी मौत हो गयी है.

बड़हरिया में अपराधी हो गए हैं बेलगाम
बड़हरिया में अक्सर गोलीबारी और रंगदारी के मामले सामने आते रहते हैं. अभी एक माह पूर्व मिठाई दुकानदार पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. इसमें एक स्टाफ गोली लगने से घायल हो गया था. इसके बाद व्यवसायियों ने मार्केट बन्द कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. इसमें कुछ बदमाशों की गिरफ्तारी भी हुई, लेकिन अपराधी अभी भी सक्रिय हैं.

शायद यही वजह है कि फिर से एक बार व्यवसायी को गोलियों का निशाना बनाया गया है.अभी परिजन कुछ भी नहीं बता रहे हैं. न ही कोई आवेदन मिला है. वैसे पुलिस को हत्या करने की नीयत से ही गोली मारने की बात पहली जांच में पता चल रही है. आगे की जांच की जा रही.

![]()

