ऑर्केस्ट्रा से दस नाबालिग नर्तकियों को कराया गया मुक्त ; सात संचालकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऑर्केस्ट्रा से दस नाबालिग नर्तकियों को कराया गया मुक्त ; सात संचालकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

CHHAPRA DESK –    सारण जिला पुलिस द्वारा लगातार ऑर्केस्ट्रा ग्रुप पर छापेमारी कर नाबालिक लड़कियों को मुक्त करा रहा है. इसी क्रम में आज जिला के इसुआपुर थाना क्षेत्र में टीम बनाकर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान जहां 10 नाबालिक लड़कियों को आर्केस्ट्रा संचालकों के चंगुल से मुक्त कराया गया है. वहीं सात ऑर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार की भी किया गया है. रेस्क्यू में पांच लड़कियां पश्चिम बंगाल से, एक उड़ीसा, एक झारखंड और अन्य बिहार से बतलाई गई है. वही गिरफ्तार ऑर्केस्ट्रा संचालकों में जिला के मशरक थाना क्षेत्र के गोपालबाड़ी गांव निवासी नीरज यादव, शुभम कुमार, सनौली गांव निवासी चंदन कुमार तिवारी, इसुआपुर थाना क्षेत्र के सहवां नवादा गांव निवासी जुनाब हुसैन, मुरवां गांव निवासी मोहम्मद बिट्टू हाशमी एवं मढौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी अंकित कुमार शामिल है.

प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से प्राप्त सूचना के आधार पर मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली, नारायणी सेवा संस्थान छपरा एवं रेस्क्यू फाउंडेशन वेस्ट बंगाल के साथ आवाज दो टीम के द्वारा जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में टीम बनाकर छापेमारी की गई. जहां से कुल दस नाबालिक नर्तकियों को मुक्त कराया गया है. उस दौरान सात आर्केस्ट्रा संचालकों को भी गिरफ्तार किया गया हैं. उक्त मामले में महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

 

बता दे कि जिले में लगातार आर्केस्ट्रा संचालकों के चंगुल से नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया जा रहा है. वहीं सारण पुलिस के द्वारा आवाज दो अभियान चला कर लड़कियों एवं महिलाओं के शोषण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. वहीं नाबालिक लड़कियों को ऑर्केस्ट्रा संचालकों के चंगुल से मुक्त कराया जा रहा है. छापामारी टीम में इसुआपुर थाना अध्यक्ष विशाल आनंद, महिला थाना अध्यक्ष महाश्वेता सिन्हा, मिशन मुक्ति फाउंडेशन के निदेशक विरेंद्र कुमार सिंह, रेस्क्यू फाउंडेशन दिल्ली के जांच पदाधिकारी अक्षय पांडेय, नारायणी सेवा संस्थान सारण के कोर्डिनेटर अखिलेंद्र सिंह शामिल थे.

 

Loading

379
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़