एएसडी व अधिक एवं कम उम्र के निर्वाचक का करें विशेष सत्यापन : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

एएसडी व अधिक एवं कम उम्र के निर्वाचक का करें विशेष सत्यापन : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

CHHAPRA DESK –  निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतिम दिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कार्य की समीक्षा की. उन्होंने प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीएलओ और सुपरवाइजर के अबतक किए गए कार्यों को देखा. इस दौरान उन्होंने बीएलओ के द्वारा तैयार की जा रही सत्यापन रजिस्टर, समरी रिपोर्ट की जांच करते हुए उनका मिलान एनामरेशन फॉर्म से किया. उन्होंने निर्देश दिया कि सत्यापन रजिस्टर को बिल्कुल अपडेट रखें. एएसडी समेत 65 साल से अधिक उम्र वालों का सत्यापन अवश्य कर लें। जिन लोगों के डाक्यूमेंट जमा नहीं हैं प्राप्त कर लें. जिनके नाम 2003 की मतदाता सूची में नहीं थे उनके माता या पिता के साथ अभियुक्त कॉलम में सम्बंध लिंक कर अंकित करें.

Add

मौके पर मौजूद ईआरओ सह एडीएम विभागीय जांच शिव कुमार पंडित को उन्होंने विशेष तौर पर 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का सत्यापन करने को कहा. एईआरओ सह बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा को सभी ईएफ, सत्यापन रजिस्टर, बीएलए रजिस्टर, डाक्यूमेंट आदि को सुरक्षित रखने को कहा। ताकि भविष्य में काम आ सके. जिलाधिकारी ने बीएलओ ऐप खुलवाकर देखा। साथ ही निर्वाचक को मार्क व अपलोड करने की प्रक्रिया बताते हुए एक पृष्ट के अभिलेख को सावधानी से भरने और जमा कराने का निदेश दिया। मौके पर उपस्थित उप निर्वाचन पदाधिकारी ने ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद नाम जोड़ने या हटाने अथवा त्रुटि दूर करने की प्रक्रिया और सावधानियों को बताया। साथ में अपर समाहर्ता मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.

Loading

79
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़