एशिया प्रसिद्ध सोनपुर मेला में रुस के कलाकरों ने बिखेरा जलवा

एशिया प्रसिद्ध सोनपुर मेला में रुस के कलाकरों ने बिखेरा जलवा

CHHAPRA DESK –  भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, विदेश मंत्रालय, पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवं सारण जिला प्रशासन के सहयोग से एशिया प्रसिद्ध सोनपुर मेला में रुस के कलाकरों ने जलवा बिखेरा. रुस के 15 सदस्यीय राज्य सम्मानित लोक नृत्य समूह सेवर्नी जोरी का रुस के लोक नृत्य का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तृति दी गयी. कार्यक्रम का आयोजन ताविशी बहल पांडेय, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी एवं क्षेत्रीय निदेशक भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद्, बिहार एवं झारखंड के परिकल्पनाओं के द्वारा किया गया.

बताते चलें कि एशिया प्रसिद्ध सोनपुर मेले में दिनभर मेला के उपरांत सायंकालीन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश के नामी-गिरामी गीतकार, संगीतकार एवं कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. इसी क्रम में रूस की सेवर्नी जोरी कलाकारों की टीम के द्वारा भी शानदार प्रस्तुति देकर अपनी कला का प्रदर्शन किया गया. मौके पर सरकार के विभिन्न पदाधिकारी, जिलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

Loading

54
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़