
CHHAPRA DESK – सारण जिले के एकमा थाना अंतर्गत लगुनी गांव में अवसाद के कारण एक किशोर ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जिसके बाद परिवार वालों के सामने सिर्फ आंसू बचे हैं. किशोर जिले के एकमा थाना क्षेत्र स्थित लगुनी गांव निवासी सुरेंद्र महतो का 16 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार बताया गया है. घर में उसे मृत पाकर परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची एकमा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द किया गया.

इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उसके परिवार की माली हालत अच्छी नहीं है. वह पारिवारिक और मानसिक अवसाद के कारण परेशान चल रहा था और यही कारण है कि उसके द्वारा रस्सी के सहारे फंदा लगाकर घर में ही खुदकुशी कर लिया गया. जब घर वालों की नजर उसके ऊपर पड़ी तो घर परिवार में रोना-पीटना लग गया. जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया. हालांकि उस दौरान कोई भी कुछ कहने से बचता रहा.

![]()

