बच्चा-बच्चा करे पुकार, वोट डालना है अधिकार

बच्चा-बच्चा करे पुकार, वोट डालना है अधिकार

CHHAPRA DESK –  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आम जन को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के सभी प्रखंडों में जिला प्रशासन के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के सभी उच्च एवं उच्चतर विद्यालयों में गठित निर्वाचन साक्षरता क्लब के द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. मशरक प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय अरना, इसुआपुर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आता नगर मकेर के प्लस टू उच्च विद्यालय केतुकानंदन, मांझी के बंगरा, इसुआपुर के खोभारी साह उच्च विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच मतदाता शपथ का आयोजन किया गया.

Add

वहीं मांझी, सोनपुर, दिघवारा सहित अन्य प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका एवं सहायिका द्वारा गांव में रैली निकाली गई. जिसमें मतदान के महत्व को बताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने का आह्वान किया गया. वहीं मतदाताओं को मतदाता जागरूकता वाहन के माध्यम से वोटिंग करने के सही तरीके और उसके विषय में विस्तृत जानकारी भी जिला प्रशासन के द्वारा गांव-गांव में उपलब्ध कराई जा रही है. जिससे कि वोटिंग के प्रतिशत को बढ़ाया जा सके.

Loading

79
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़