बाजार से घर लौट रहे वृद्ध की बाइक के धक्के से मौत ; परिवार में मातम

बाजार से घर लौट रहे वृद्ध की बाइक के धक्के से मौत ; परिवार में मातम

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर गांव में बाजार से घर लौट रहें वृद्ध की मौत बाइक की टक्कर से मौत हो गई. मृत व्यक्ति स्थानीय थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी नन्कऊ राय का 60 वर्षीय पुत्र पुत्र रामा राय बताया गया है. घटना के विषय में बताया गया कि वृद्ध बाजार से घर लौट रहे थे. तभी अनियंत्रित बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

घटना के बारे में बताया गया कि वे बाजार गये थे. वहीं से घर लौट रहे थे कि अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इस घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में मातम छा गया. वहीं सूचना पाकर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. बताया जाता है कि मृतक को दो पुत्र हैं. उनकी मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़