SARAN DESK – सारण जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आज जिला बाल कल्याण संरक्षण समिति (DCWPC) की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिलाधिकारी ने बाल पर्यवेक्षण गृह भवन परिसर के अंदर सुदृढ़तापूर्वक विद्युत वायरिंग का कार्य अविलंब कराने तथा बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल हेतु एक अतिरिक्त नया RO लगाने का निर्देश दिया. साथ ही बुडको को मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत उक्त पर्यवेक्षण गृह के जर्जर पहुंच पथ का अविलंब निर्माण कार्य प्रारंभ करने को कहा.
जिलाधिकारी ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में रह रहे शिशुओं को अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु एक फिजियोथैरेपिस्ट को प्रतिदिन उक्त संस्थान में उपलब्ध रहने का निर्देश दिया तथा उक्त संस्थान के कचरा प्रबंधन हेतु उप विकास आयुक्त को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस को अध्यक्ष के रूप में प्रतिदिन बाल कल्याण समिति कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया. बाल कल्याण समिति के सदस्यों को ऑर्केस्ट्रा से मुक्त कराई गई बालिकाओं से लगातार संपर्क बनाए रखने तथा उनका पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही उनके पुनर्वास की भी व्यवस्था करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.Bबाल कल्याण समिति के सदस्यों तथा प्रभारी, महिला हेल्पलाइन को घर से भागने वाले बच्चों/किशोरों के संबंध में घर से भागने के कारणों का आकलन करने तथा बच्चों को जब अभिभावकों को सौंपने की कार्रवाई की जाय
तब अभिभावकों की मनोस्थिति की जानकारी प्राप्त करने तथा उनके घर के वातावरण का आकलन करने का निदेश दिया गया ताकि यह पता लगाया जा सके कि किसी गिरोह अथवा संगठन द्वारा बच्चों को बहला-फुसलाकर घर से भगाने की कार्रवाई तो नहीं की जा रही है. तद्नुसार अग्रेत्तर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण ईकाई, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सहायक निदेशक, दिव्यांगजन कोषांग, श्रम अधीक्षक, जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.