CHHAPRA DESK – सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला के द्वारा हरिहरनाथ ओपी अध्यक्ष एवं अपर अध्यक्ष दोनों को बालू माफियाओं से सांठगांठ एवं अवैध वसूली के मामले में निलंबित कर दिया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि जिला में दोषी पाये जाने पर पुलिस पदाधिकारी / कर्मी पर समुचित कार्रवाई की जा रही है. इसी कम में पु०अ०नि० कुन्दन कुमार तिवारी, ओ०पी० अध्यक्ष एवं अ०नि० सरिता कुमारी,

अपर ओ०पी० अध्यक्ष हरिहरनाथ औ०पी० पर बालू माफियाओं से सांठगांठ कर अवैध रूप से रूपया वसूली करने का आरोप प्रकाश में आया. प्रारंभिक जांचोपरांत आरोप प्रथम दृष्टिया सत्य प्रतीत होने के आलोक ने मु०अ०नि० कुन्दन कुमार तिवारी, ओ०पी० अध्यक्ष एवं पुण्ज०नि० सरिता कुमारी, तत्कालीन अपर ओ०पी० अध्यक्ष, हरिहरनाथ औ०पी० को निलंबित किया गया है. उपरोक्त दोनों पुलिस पदाधिकारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी.

![]()

