बारात में आर्केस्ट्रा के दौरान चली गो’ली दूल्हे के भाई को लगी ; भर्ती

बारात में आर्केस्ट्रा के दौरान चली गो’ली दूल्हे के भाई को लगी ; भर्ती

ARRAH DESK – बिहार के आरा जिले में एक शादी समारोह में आर्केस्ट्रा के दौरान फायरिंग से अफरातफरी मच गई. वहीं चली गोली दूल्हे के भाई के पैर में लग गई. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना आरा जिले के छोटकी सिंगही गांव की है, जहां में बक्सर से बारात आई थी. बारातियों के मनोरंजन के लिए ऑर्केस्ट्रा डांस कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. इसी बीच, ऑर्केस्ट्रा डांस के दौरान नर्तकी से हुए विवाद को लेकर गांव के ही एक युवक की ओर से फायरिंग कर दी गई, जिसमें दूल्हे के चचेरे भाई को गोली लग गई.

शादी समारोह में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई. जख्मी को गोली बाएं पैर के घुटने के नीचे लगी है. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए आरा के निजी अस्पताल ले गए. बताया जा रहा है कि बक्सर जिले के मठिला से दिनेश उपाध्याय के बेटे मोनू उपाध्याय की शादी की बारात छोटकी सिंगही में सुरेश चंद्र पांडे के घर आई हुई थी. इसी दौरान एक युवक को ऑर्केस्ट्रा डांस के दौरान गोली लग गई.

जख्मी बक्सर जिला के कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव निवासी स्व. मतवार उपाध्याय का पुत्र संतोष उपाध्याय है. घटना को लेकर लोगों के बीच भगदड़ मच गई. जख्मी ने बताया कि उनके चचेरे भाई प्रभाकर उपाध्याय उर्फ मोनू उपाध्याय का बारात छोटकी सिंगही गांव आई थी और बारात में ऑर्केस्ट्रा डांसका प्रोग्राम भी था. पूरी रात डांस प्रोग्राम बिल्कुल ठीक चला और लड़की पक्ष के लोगों का बहुत बढ़िया सहयोग भी रहा. लेकिन इसी बीच रविवार की अहले सुबह छोटकी सिंगही गांव के व्यक्ति द्वारा किसी बात को लेकर नर्तकी से विवाद हो गया. तभी उसने अपने कमर से हथियार निकाल कर फायरिंग कर दी.

फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लग गई. वहीं घायल का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि मरीज की स्थिति अभी स्टेबल है. एक बुलेट शरीर के अंदर फंसा हुआ है, जिसको निकालने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं घटना की सूचना पाकर टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं. उन्होंने बताया कि मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक कारतूस भी बरामद हुआ है और अभी मामले की जांच चल रही है.

Loading

68
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़