CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाम घोघिया गांव में अवैध शराब के भंडारण एवं बिक्री को लेकर छापेमारी की. पुलिस वाहन देख कारोबारी भाग निकले. जिसके बाद पुलिस ने पानी टंकी के पास अवस्थित बांसवाड़ी में पुलिस ने शराब खोजबीन शुरू की तो खर-पतवार हटाने के बाद जमीन में शराब छुपाये जान की बात सामने आई. जिसके बाद गड्ढा खोदकर उसमें से भारी मात्रा में देसी विदेशी शराब बरामद किया गया. ग्रामीणों की उपस्थिति में पुलिस ने 13 कार्टन में 624 बोतल ऑफिसर च्वाइस फ्रूटी पैक ,

रॉयल स्टेज एवम इंपीरियल ब्लू 47 बोतल, पॉलिथिन दारू 121 लीटर तथा 792 बोतल में 169.35 लीटर शराब जब्त किया. ग्रामीणों से पूछताछ पर कारोबारी बीटू सिंह पिता तारकेश्वर सिंह , रवि पासवान पिता राजेश पासवान दोनो घोघीया निवासी सोनू सिंह पिता रामनाथ सिंह शेखपुरा मशरक तथा जितेंद्र साह पिता स्व विश्वनाथ साह ब्राहिमपुर ओझा पट्टी को आरोपित कर शराब भंडारण एवम बिक्री करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई.

इस मामले में थानाध्यक्ष धनंजय राय के निर्देश पर छापेमारी दल का नेतृत्व पुअनि रमेश कुमार ने किया. इधर लोकसभा चुनाव के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद होने से चर्चा का बाजार गर्म है. ग्रामीणों ने बताया कि मशरक में उत्पाद थाना खुलने के बाद भी शराब पर लगाम नहीं है. उत्पाद थाना सिर्फ अवैध वसूली में लगा है.

![]()

