CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया थाना अंतर्गत भटौरा गांव में मामा के द्वारा अपने पट्टीदारों के संग मिलकर भांजी की हत्या के बाद शव को दफनाए जाने के मामले में पुलिस ने जांचोंपरांत त्वरित कार्रवाई में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. हालांकि मुख्य आरोपी मामा अभी भी फरार है. गिरफ्तार अभियुक्त जिले तरैया थाना अंतर्गत भटौरा गांव निवासी स्वर्गीय सुदर्शन महतो का पुत्र रामायण महतो बताया गया है. वही इस घटना का मुख्य अभियुक्त स्वर्गीय विश्वनाथ महतो का पुत्र सुखारी महतो अभी भी पुलिस की गिरफ्तार से फरार है.
विदित हो कि जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत भटौरा गांव में बीते सोमवार की रात तरैया थाना पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र अंतर्गत चंवर में एक युवती की हत्या कर उसके शव को दफनाया गया है. इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्र खोदकर उस युवती के शव को बरामद किया. जिसकी पहचान तारैया थाना क्षेत्र के भटौरा गांव निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ महतो की नातिन व सुखारी महतो की भांजी के रूप में की गई. अपने माता-पिता के निधन के बाद खुशी ममहर में रह रही थी.
जहां किसी बात को लेकर उसकी हत्या मामा-मामी ने करने के बाद शव को बोरे में भर उसमें नमक डालकर चंवर में दफना दिया था. ताकि इस हत्या की जानकारी किसी को नहीं लगे, लेकिन उनकी इस करतूत को गांव के ही एक युवक ने देख लिया था. जिसके बाद उसके द्वारा इस घटना की सूचना तरैया थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद तरैया थाना अध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस बल ने रात में ही थाना क्षेत्र स्थित चंवर में पहुंची जहां उनके द्वारा कब्र खोदकर उसमें से बोरे में भरकर फेंके गये शव को बरामद कर लिया था.