CHHAPRA DESK – सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां थाना क्षेत्र अंतर्गत ईस्माइलचक गांव स्थित निर्माणाधीन फोरलेन के समीप एक फल व्यवसायी की गोलीमार कर हत्या कर दी गई है. उसकी मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई है. मृतक की पहचान जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ईस्माइलचक गांव निवासी हरिहर साह के 18 वर्षीय पुत्र ओनम कुमार के रूप में की गई है. इस घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गया. वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद इस घटना की सूचना सोनपुर पुलिस को दी गई.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अचेत अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सोनपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस मामले में सोनपुर थाना अध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर यह घटना घटित हुई है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि हरिहर साह लंबे समय से अपनी पुस्तैनी जमीन को जोत-बो रहे थे. जबकि गांव के कुछ लोगों के द्वारा जमीन पर दावा किया जा रहा था. जिसको लेकर उनके बीच बराबर विवाद और झगड़े होते रहते थे. आज उसी विवाद को लेकर उनके पुत्र की गोली मारकर हत्या की गई है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

![]()

