भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में फा’य’रिंग ; एक व्यक्ति की मौ’त, दूसरे पक्ष से दो ज’ख्मी

भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में फा’य’रिंग ; एक व्यक्ति की मौ’त, दूसरे पक्ष से दो ज’ख्मी

CHHAPRA DESK – सारण जिले से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भूमि विवाद को ले दो पक्षों के बीच फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं दूसरे पक्ष से भी दो लोग जख्मी है. मृत व्यक्ति की पहचान सारण जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत नवादा गांव निवासी गौतम सिंह के 55 वर्षीय पुत्र गजेंद्र सिंह के रूप में की गई है. वहीं दूसरे पक्ष से स्थानीय निवासी जलेश्वर सिंह का 45 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार सिंह एवं 35 वर्षीय धनजीव कुमार जख्मी हुए हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गौतम सिंह और जलेश्वर सिंह दोनों के बीच पूर्व से भूमि विवाद चल आ रहा है जिसको लेकर आज दोनों पक्ष आपस में एक दूसरे से उलझ गए. लाठी डंडे से मारपीट के बाद दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी. उस दौरान गजेंद्र सिंह के सिर में गोली लगी, जिसके कारण उनकी मौके पर हो गई. सदर अस्पताल ले जाने पर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा के द्वारा उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया. वहीं दूसरे पक्ष से संजीव कुमार के जबड़े में गोली लगी है, जो कि आरपार हो चुकी है.

आक्रोशित परिवार वालों ने पुलिस पर लगाया आरोप

सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा गजेंद्र सिंह को मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वाले आक्रोशित हो गए और मौके पर पहुंचे थाना के एक पदाधिकारी पर आरोप प्रत्यारोप कर बवाल करना शुरू कर दिए. बताते चलें कि दूसरे पक्ष से संजीव कुमार सिंह एवं धनजीव कुमार सदर अस्पताल में भर्ती हुए थे, जहां धनजीव कुमार पुलिस के सामने ही अस्पताल से फरार हो गया. जिसको लेकर परिजन आक्रोशित थे. उनका कहना है कि पुलिस ने ही उसे जानबूझकर भगाया है.

दो हत्यारोपी गिरफ्तार

17 साल में परिवार वालों की आक्रोश को देखते हुए सदर डीएसपी संतोष कुमार भी मौके पर पहुंचे और सदर अस्पताल में उपचाररत संजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में उसके पिता जलेश्वर सिंह को भी रिविलगंज से गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.­

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़