भूमि विवाद को लेकर हुई चाकू बाजी में दोनों पक्ष से एक दर्जन महिला पुरुष जख्मी ; सदर अस्पताल में भर्ती

भूमि विवाद को लेकर हुई चाकू बाजी में दोनों पक्ष से एक दर्जन महिला पुरुष जख्मी ; सदर अस्पताल में भर्ती

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत साढा ढाला बाजार समिति के समीप भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट और चाकूबाजी में दोनों पक्ष से एक दर्जन महिला पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिन्हें आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. एक पक्ष से जख्मी में अवधेश राय, उनका 26 वर्षीय पुत्र रवि कुमार यादव, 60 वर्षीय पत्नी हीरा देवी, 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार एवं 37 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार संजय एवं महेश राय उनकी 40 वर्षीय पत्नी कांति देवी शामिल है. वहीं दूसरे पक्ष से पशुपति चंद का 42 वर्षीय पुत्र कुमार विवेक भूषण, उनकी 38 वर्षीय पत्नी रानी रति भूषण एवं 19 वर्षीय शैलेश कुमार राय शामिल है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत साढा ढाला बाजार समिति के समीप दोनों पक्षों के बीच पूर्व से भूमि विवाद चल रहा है.

Add

उसी भूमि विवाद को लेकर सदर सीओ के निर्देश पर सरकारी अमीन आज जमीन की मापी करने पहुंचे थे. जहां, जमीन की मापी के दौरान दोनों पक्ष पुनः आमने-सामने हो गए और लाठी-डंडे चलने लगे. जिसके बाद चाकू बाजी की भी घटना हुई है. एक पक्ष से जहां रवि यादव को उनकी पत्नी रानी प्रतिभूषण के शरीर पर चाकू के जख्म के निशान बने हैं इस मामले में दोनों पक्षों के द्वारा सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस के समक्ष एक दूसरे पक्ष को नामजद करते हुए प्राथमिकी के लिए बयान दर्ज कराया गया है. वही बयान दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

89
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़